Windows 7 Close
क्या 14 जनवरी 2020 के बाद विंडोज 7 काम करेगा या नहीं ?
·
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 का सपोर्ट देना जरूर बंद कर देगी
·
तो ऐसे में कंप्यूटर या लैपटॉप पर हैकिंग की खतरा मंड़राता रहेगा। इसके अलावा यूजर्स का पर्सनल डाटा भी लीक हो सकता है।
80
करोड़ से ज्यादा कंप्यूटर को करना होगा अपडेट
·
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त दुनिया में 80 करोड़ से ज्यादा यूजर्स विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
विंडोज
8.1 या विंडोज
10 में कौन-सा है बेहतर
·
10 जनवरी 2023 के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 को भी बंद कर देगा।
·
तो चलिए जानते हैं विंडोज 10 के अपग्रेड के लिए कौन-से प्रोसेसर की जरूरत पड़ेगी।
विंडोज
10 के लिए कंप्यूटर की जरूरी स्पेसिफिकेशन
·
विंडोज 10 में अपग्रेड करने के लिए आपके पीसी या लैपटॉप की प्रोसेसर स्पीड मिनिमम एक गीगा हर्ट्ज होनी चाहिए।
·
विंडोज 10 के लिए कम-से-कम आपके पीसी या लैपटॉप में दो जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज होनी चाहिए।
0 Comments
Post a Comment